boltBREAKING NEWS

मांडल में भैया बहनों द्वारा पथ संचलन निकाला

मांडल में भैया बहनों द्वारा पथ संचलन निकाला

मांडल । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मोके पर कस्बे के आदर्श बाल विद्या मंदिर स्कूल के भैया बहनों द्वारा पथ संचलन निकाला गया।   हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांडल कस्बे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में बाल विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे भव्य पथ संचलन का निकाला गया।  जगह जगह संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। पथ संचलन बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, नई नगरी, वीर मोहल्ला ,सदर बाजार, लखारा चौक, माली मंदिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, तड़बो का मोहल्ला, गोपाल द्वारा रेगर मोहल्ला, मिनारा, तिवारी मोहल्ला, हस्ती माता का मंदिर, तीज की बावड़ी, गाडरी मोहल्ला, नई नगरी, बाल विनय मंदिर, बस स्टैंड से होता हुआ विद्यालय पहुंचे कर सम्पन्न हुआ।